उज्जैन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा सख्त, कलेक्टर को लगाई फटकार | Health Minister Narottam Mishra strict on Corona growing infection in Ujjain, reprimanded Collector

उज्जैन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा सख्त, कलेक्टर को लगाई फटकार

उज्जैन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा सख्त, कलेक्टर को लगाई फटकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : May 8, 2020/8:43 am IST

भोपाल। उज्जैन में एकाएक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिसे लेकर प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गई है। कोरोना के रोकथाम को ले​कर किए जा रहे कामों और व्यवस्थाओं की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने क्षेत्र के विधायकों से ली।

Read More News: कोरोना के संकट के बीच इस इंटरनेशनल Gym ने खुद को किया दिवालिया घोषित, पड़ेगा बड़ा असर

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्री ने सभी से चर्चा की। इस दौरान कुछ विधायकों ने व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई तो कुछ ने बताई कमियां गिनाई। ये सब सुनने के बाद मंत्री ने कलेक्टर को जमकर फटकार लगाई। वहीं जल्द ही व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए हैं।

Read More News:बिग बी ने ऋषि की याद में शेयर की पुरानी तस्वीरें, घायल होने पर भी अटेंड की थी शादी

बता दें कि उज्जैन में लापरवाही के चलते ही कलेक्टर और एसपी पर गाज गिर चुकी है। उल्लेखनीय है कि आज उज्जैन में कोरोना के 19 और नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 220 हो गया है।

Read More News:अमिताभ बच्चन ने सभी को दी बर्थडे की बधाई, बोले- स्पेशल दिन है आज.. ऐसा 1,000 सालों में एक 

उज्जैन के हालातों पर चर्चा करने के बाद मंत्री ने IPS अधिकारी आदित्य मिश्रा से फोन पर बात की। वहीं उनके प्रयासों की तारीफ करते हुए मंत्री ने उन्हें बधाई दी है। बता दें कि आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फिलहाल वो हैं पूरी तरह स्वस्थ है। ठीक होने के बाद उन्होंने अपना प्लाज्मा कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए दान किया है। उनके इस प्रयास पर मंत्री ने सराहना की है।

Read More News: पंजाब के होशियारपुर में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित