मल्टी स्पेशलिटी नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, अस्पताल में नहीं मिला कोई डॉक्टर, सील करने की तैयारी

मल्टी स्पेशलिटी नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, अस्पताल में नहीं मिला कोई डॉक्टर, सील करने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 10:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

ग्वालियर। जिले के मां शीतला मल्टी स्पेशलिटी नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं मिला। कई गंभीर मरीज नर्सिंग होम में भर्ती थे। अस्पताल में विधि अनुरूप कागजात नहीं मिले।

Read More News: यूपी में सुरक्षित नहीं महिलाएं, योगी आदित्यनाथ बताएं कि ‘मिशन शक्ति’ कितना सफल रहा: प्रियंका गांधी

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम को माधव डिस्पेंसरी के सामने स्थित मां शीतला मल्टी स्पेशलिटी नर्सिंग होम को लेकर शिकायतें मिली थी। वहीं आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश देकर लापरवाही का खुलासा किया है। स्वास्थ्य अधिकारी अस्पताल को सील करने की तैयारी में है।

Read More News: 14 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा क़ीमत में खरीदा गया कबूतर, जानिए क्या है इस कबूतर की खासियत

मरीजों ने बताई पीड़ा

छापामार कार्रवाई के दौरान अस्पताल में घोर लापरवाही सामने आई है। मल्टी स्पेशलिटी नर्सिंग होम में न कोई डॉक्टर मिले और ना ही विधि अनुरूप कागजात। अस्पताल प्रबंधन खुलेआम नियमों का उलंघन कर मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। मरीजों ने बताया कि पैसा लेने के बाद उनका उपचार ठीक ठंग से नहीं हो रहा था। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग अस्पताल को सील करने के बाद बड़ी कार्रवाई करेगी।

Read More News: यूपी में सुरक्षित नहीं महिलाएं, योगी आदित्यनाथ बताएं कि ‘मिशन शक्ति’ कितना सफल रहा: प्रियंका गांधी