राजनांदगांव: कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन अधिक संक्रमण वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजनांदगांव के गुड़ाखू लाइन और ममता नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर टीके वर्मा ने आदेश जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा था। हालाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। वहीं, दूसरी ओर प्रशासन ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, गौरेला-मरवाही-पेंड्रा, कोंडागांव, नारायणपुर और जशपुर जिले में धारा 144 लागू कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कल 2419 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 594 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 15 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4026 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
Read More: इतना सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में आई 1,036 रुपए की बढ़ोतरी
कल 2419 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 32 हजार 113 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 14 हजार 769 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 13318 हो गई है।
Read More: 40 लाख ना लाने पर दिया तीन तलाक, मौका मिलते ही देवर शुरु कर देता था छेड़छाड़
Follow us on your favorite platform: