दुर्ग: कोरोना के तेजी से बढ़ते ग्राफ को देखते हुए छत्तीसगढ़ के कई शहरों में टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं, राजधानी रायपुर में लॉकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इसी बीच दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दुर्ग जिला प्रशासन ने 29 और 30 जुलाई को दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। बता दें कि 30 जुलाई को बकरीद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिला प्रशासन ने 29 और 30 जुलाई को दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। जारी निर्देश के अनुसार राखी और सेवई के साथ किराना की दुकानों को खोला जा सकता है। दुकाने सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक खुल सकेंगी। वहीं, राखी और सेवई की दुकानों को अलग से लगाने पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले एक हफ़्ते से लॉकडाउन के कारण किराना दुकानें बंद हैं। ऐसे में त्योहारों के लिए लोगों को किराना सहित सामान सामनों की जरूरत होगी। बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 7863 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 5172 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 45 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2646 मरीजों का उपचार जारी है।
Read More: बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका, मशहूर एक्शन डायरेक्टर का निधन