मंतूराम पवार का बड़ा खुलासा, रमन सिंह और अजीत पर लगाए ये बड़े आरोप.. सुनिए | antagard by election big reveal, Great disclosure of Manturam Pawar, threat to family and life, hence withdrawn name from antagarh by election

मंतूराम पवार का बड़ा खुलासा, रमन सिंह और अजीत पर लगाए ये बड़े आरोप.. सुनिए

मंतूराम पवार का बड़ा खुलासा, रमन सिंह और अजीत पर लगाए ये बड़े आरोप.. सुनिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: September 19, 2019 7:50 am IST

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक और बड़ा खुलासा किया है। मंतूराम ने हाल में बयान दिया था कि खुलासे के 1-2 स्टेप में ही भाजपा की नैया डगमगाई है। मैं तो इस मामले को 16 स्टेप में खुलासा करने वाला हूं।

पढ़ें- पति से मामूली विवाद के बाद महिला ने पड़ोस के युवक से बनाए संबंध, दोस्तों को भ…

मंतूराम इसी मामले में बड़ा खुलासा कर रहे हैं। मंतूराम के साथ नामांकन वापस लेने वाले उम्मीदवार मौजूद हैं।

पढ़ें- नए ट्रैफिक नियम के खिलाफ ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल, नहीं मिलेगी कैब …

पढ़ें- दो शिक्षकों ने मंत्रालय की छत से लगा दी छलांग, मंत्रियों से मुलाकात…

मंतूराम के मुताबिक 29 तारीख को उन्होंने नाम वापस लिया था। इसके पीछे उन्होंने दो मजबूरी बताई। उनके मुताबिक उनके और परिवार को जान का खतरा है। दूसरी वजह पैसे का लालच देना बताया गया। उनके मुताबिक उनके और परिवार को मारने की धमकी दी गई जिसके चलते उन्होंने नाम वापस लिया है।

हनी ट्रैप मामले में बड़ा खुलासा