कक्षा 8वीं से स्नातक पास युवाओं को मिलेगी नौकरी, 09 और 10 मार्च को रोजगार अवसर शिविर का आयोजन | Graduation pass youth from class 8th will get jobs, organized employment fair on 09 and 10 March

कक्षा 8वीं से स्नातक पास युवाओं को मिलेगी नौकरी, 09 और 10 मार्च को रोजगार अवसर शिविर का आयोजन

कक्षा 8वीं से स्नातक पास युवाओं को मिलेगी नौकरी, 09 और 10 मार्च को रोजगार अवसर शिविर का आयोजन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: March 6, 2021 2:31 pm IST

शाजापुर: शासन के निर्देशानुसार युवाओं को बेहतर और सरल रूप से रोजगार के अवसर दिलाने के लिए 09 एवं 10 मार्च 2021 को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र लालघाटी शाजापुर में रोजगार अवसर शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Read More: कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑनलाइन प्री बुकिंग कराने वाले लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता, निर्देश जारी

यह रोजगार अवसर शिविर कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। इसमें निजी क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनियां सहभागीता लेगी। रोजगार अवसर शिविर में नवभारत फर्टिलाईजर इन्दौर, शक्ति पंप इन्दौर, एड्रोएट इन्दौर, सिगनेंट पिथमपुर, महिन्द्रा होम फाईनेंस भोपाल, कृष्णा इंटरप्राईजेस शाजापुर, पीके सेल्स शाजापुर आदि कंपनियों के द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंग, वर्कर, हेल्पर, मशीन आपरेटर आदि पदों के लिए प्रारंम्भिक चयन करेंगी।

Read More: 20 से 30 मार्च तक होगा सेना भर्ती रैली का आयोजन, अभ्यर्थी 15 मार्च तक डाउनलोड कर सकेंगे आवेदन

रोजगार अवसर शिविर में तुरंत नौकरी प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर है। कक्षा 8वी, 10वी, 12वी, ग्रेजुएट एवं आईटीआई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 वर्ष तक के आयु के आवेदक अपने समस्त प्रमाणपत्रों एवं आधारकार्ड के साथ रिज्यूम भी साथ में लेकर रोजगार अवसर शिविर में आकर रोजगार, स्वरोजगार या प्रशिक्षण में चयन हेतु साक्षात्कार दे सकते हैं। यह रोजगार अवसर ‍िशविर कोविड-19 की जारी गाईड लाईन के अनुरूप किया जायेगा।

Read More: विचार विश्वास यात्रा के दौरान चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए सांसद सुधीर गुप्ता, विकास कार्यों का किया अवलोकन