भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी सरकार बनने का रास्ता जरुर साफ हो गया है, पर राज्यपाल से कांग्रेस की तनातनी बनी हुई है। इस बार विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति राज्यपाल लाल जी टंडन के बीच पत्राचार के माध्यम से तल्खी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें- इंडिगो ने 23 से 28 मार्च तक रद्द की हैं ये फ्लाइट्स..देखिए
ताजा घटनाक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को पत्र लिखकर विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा लिए जा रहे निर्णय को बताया असंवैधानिक बताया है।
ये भी पढ़ें- अब जब चालू करेंगे नल से मिलेगा पानी, मार्च महीने के अंत से शुरु हो …
राज्यपाल लालजी टंडन ने पत्र में लिखा है कि विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव है, ऐसे में प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाना चाहिए। बीजेपी विधायक शरद कोल का इस्तीफा स्वीकार करने को भी असंवैधानिक बताया है।