रायपुर। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित हिंदी न्यूज चैनल IBC24 के खास कार्यक्रम ‘नारी रत्न सम्मान 2021’ में छत्तीसगढ़ राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके प्रमुख रूप से उपस्थित रही, जिन्होंने इस खास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें- मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नर्मद…
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अपने संबोधन में कहा कि IBC 24 द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जो कार्यक्रम का आयोजित किया गया है। सम्मानीय सुरेश गोयल चेयरमैन गोयल ग्रुप और सम्मानीय राजेन्द्र गोयल जो प्रबंध निदेशक गोयल ग्रुप हैं.. और इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष तौर पर जो पधारी हैं, जो उच्च पदों पर पदस्थ हैं ऐसी बहनें भी यहां मौजूद हैं। बहन छाया वर्मा, जो राज्यसभा की सदस्य हैं। किरणमयी नायक जो महिला आयोग छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष हैं, साथ ही महिलाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए यहां आए हैं सांसद चंद्रशेखर साहू । यहां उपस्थित वो बहनें जिन्हें यहां सम्मानित किया गया है । आईबीसी 24 के गोयल जी की टीम के सभी साथियों को बधाई। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस प्रदेश की, देश और विश्व की, और यहां सम्मानित की गई सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देती हूं।
ये भी पढ़ें- राज्य न्यायिक अकादमी के कार्यक्रम में CJI ने कहा-अच्छे बदलाव जरूरी,…
इसके बाद राज्यपाल अनुसुइया उइके ने गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल को विशेष तौर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप इस तरह का कार्यक्रम करते रहते हैं। पिछले साल भी आपने जो सेफ्टी पिन का जो कार्यक्रम आयोजित किया था ..उस कार्यक्रम मैं उपस्थित थी। आपने विभिन्न क्षेत्रों में जो महिलाएं काम करती हैं..उन सभी को आपने नारी रत्न से सम्मानित किया है। आप केवल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ही महिलाओं को सम्मानित करते हैं, ऐसा नहीं है, आप लगातार महिलाओं की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही छात्राओं को छात्रवृत्ति और भी अनेक ऐसे काम करते हैं जो महिलाओं के लिए बेहतरी के लिए होते हैं, इसके लिए आपको बहुत बधाई और शुभकामनाएं, इसके साथ ही राज्यपाल उइके ने कहा कि आपके चैनल IBC 24 के जरिए लाखों लोगों तक ये कार्यक्ररम पहुंच रहा है…उससे संदेश जाएगा कि सामाजिक क्षेत्र में जो महिलाएं काम कर रही हैं, इससे दूसरी बहनों को भी प्रेरणा मिलेगी..
Reda More: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाना पड़ सकता है भारी, कार्रवाई किए जाने का प्रावधान
देखें राज्यपाल का पूरा भाषण-
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/_ApSyIo_Cso” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>