रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव का रविवार को भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल अनुसुइया उईके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। इस दौरान मंच पर राज्य शासन के कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। महोत्सव में विस अध्यक्ष चरणदास महंत और बॉक्सर विजेंदर सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ के बाद प्रदेश के 27 जिलों से पहुंचे प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट किया। बता दें इस आयोजन में प्रदेश के 27 जिलों से 6521 प्रतिभागी शामिल हुए हैं और वे 39 विधाओं में भाग लेंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी खेलकूद, गायन-नृत्य, वेशभूषा जैसे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
इससे पहले सुप्रसिद्ध मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। बता दें विजेंदर सिंह राजधानी रायपुर में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे हैं।