विधायक वृहस्पत सिंह के बेटे सहित CG के 500 मेडिकल स्टूडेंट फंसे किग्रिस्तान में, राज्यपाल ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र | Governor Anusiya Uike wrote latter to Foreign Minister to risque 500 medical student of Chhattisgarh from Kyrgyzstan

विधायक वृहस्पत सिंह के बेटे सहित CG के 500 मेडिकल स्टूडेंट फंसे किग्रिस्तान में, राज्यपाल ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

विधायक वृहस्पत सिंह के बेटे सहित CG के 500 मेडिकल स्टूडेंट फंसे किग्रिस्तान में, राज्यपाल ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : March 23, 2020/4:04 pm IST

रायपुर: कोविड 19 से बवाव को लेकर देश ही नहीं राज्य की सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है। ऐतिहात के तौर पर सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश के मैदान इलाकों में लॉक डाउन करने का निर्देश जारी किया है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि किग्रिस्तान में छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल स्टूडेंट फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है इन स्टूडेंट्स में रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह का बेटा भी शामिल है। छात्रों को भारत लाने के लिए राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है।

Read More: ब्लास्ट फर्नेंस की चालू इकाइयों को नहीं किया जाएगा बंद, छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज के लिए नए निर्देश जारी

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर मांग की है भारत लाने की पहल करने का निवेदन किया है। बता दें कि इससे पहले विधायक बृहस्पत सिंह ने भी मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर छात्रों को वापस लाने की पहल करने की मांग की थी।

Read More: खैर नहीं कोविड 19 को लेकर फेक न्यूज वायरल कर दहशत फैलाने वालों की, तत्काल होगी कार्रवाई!