भोपाल। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मठ मंदिरों की जमीन को लेकर बयान दिया है। उनके मुताबिक मठ मंदिरों की ऐसी जमीन जहां मंदिर नहीं है, वो जमीन बेची जाएगी। जमीनें जब बिकेंगी उससे 2 फंड जनरेट होंगे।
पढ़ें- शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला निकला ‘आप’ सदस्य तो केजरीवाल पर बरसी भाजपा, क…
इस फंड से मठ मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। खाली जमीन जो मंदिरों के नाम से है और जिसका उपयोग नहीं हो रहा है। उसका इस्तेमाल कर मंदिरों के लिए फंड जुटाया जाएगा।
पढ़ें- पति- सास के एक कमरे में सोने से परेशान पत्नी ने की महिला आयोग में श…
आईफा पर बीजेपी के आरोपों पर भी मंत्री ने बयान दिया। पीसी शर्मा ने कहा कि जिनके घर कांच के होते हैं वो दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं मारते हैं।
पढ़ें- अधीर रंजन के ‘रावण के औलाद’ वाले बयान पर प्रह्लाद जोशी बोले- ये लोग..
मोदी सरकार को एनआरसी नहीं एनआरई लागू करना चाहिए।