ग्वालियर: शहर के एक स्कूल में तीसरी क्लास की छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। शासकीय स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ने यहां दुष्कर्म का प्रयास किया है। शिक्षक की इस करतूत का लोगों को पता चल पाता इससे पहले ही वह फरार हो गया। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
दरसअल महाराजपुरा थाना क्षेत्र के एक शासकीय प्राथमिक स्कूल में तीसरी कक्षा पढ़ने वाली 10 वर्षीय छात्रा के साथ विद्यालय के ही शिक्षक त्रिभुवन ने दुष्कर्म का प्रयास किया है। 10 दिसंबर 2019 को छात्रा स्कूल में आई हुई थी। तभी मौका पाकर शिक्षक त्रिभुवन मैं उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। वहीं, इस घटना की जानकारी छात्रा ने दूसरे दिन अपने परिजनों को शिक्षक की करतूत बताई। इसके बाद मासूम के परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकयत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Follow us on your favorite platform: