भोपाल: मध्यप्रदेश की यातायात को सुगम बनाने के लिए सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 5540 करोड़ लागत से 55 रेलवे ओव्हर ब्रिज, 17 फ्लाई ओव्हर ब्रिज और 400 छोटे और बड़े पुलों का निर्माण कराने का फैसला लिया है। इन कार्यों के लिए पीडब्ल्यूडी ने 5540 करोड़ रुपए की कार्ययोजना बनाई है। साथ ही सरकार ने 5 वर्ष में पूर्ण करने का फैसला किया है।
Read More: सीएम भूपेश 6 जून को लेंगे कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षकों की कॉन्फ्रेंस
लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस काम के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और कर्मचारियों को तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया है। कार्य-योजना के अनुसार इंदौर में 6, ग्वालियर में 2, भोपाल में 5, छिन्दवाड़ा में 2 और जबलपुर में 2 फ्लाई ओव्हर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। प्रदेश में रेलवे क्रासिंग पर 55 ओव्हर ब्रिज के अलावा 400 बड़े एवं छोटे पुल बनाये जाएंगे।