रायपुर: राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी में बड़ी कार्रवाई करते हुए होल्डिंग कंपनी के डायरेक्टर अजय दुबे को डिमोट कर दिया है। सरकार ने उन्हें पहले डायरेक्टर के पद पर प्रमोट किया था, लेकिन शिकायतों के बाद उन्हे वापस डिमोट करके एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बना दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अजय दुबे पर आरोप है कि बिजली कंपनी के कुछ इंजीनियरों के प्रमोशन में अड़ंगा लगा रहे थे, जिसकी शिकायत विभाग से की गई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने डायरेक्टर अजय दुबे को डिमोट कर दिया, तो वहीं दो सलाहकारों को टर्मिनेट कर दिया। तीनों के आदेश भी जारी हो गए हैं। बिजली कंपनी की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद यूनियन के नेताओं ने दुर्ग जिलें में कर्मचारियों के प्रमोशन के मामले में भी जल्द कार्रवाई की मांग की है। यूनियन नेता अरुण देवांगन के मुताबिक मुख्यमंत्री के गृह जिले के कुछ अभियंताओं का प्रमोशन होना था, लेकिन साल भर से फाईल अटकी हुई है। जबकी उनके जूनियर को प्रमोट कर दिया गया। यूनियन ने फाईट अटका कर रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NfVsUz7ZWmo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>