रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के सैम्पलों की जांच की सुविधा अब जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में भी मुहैया करा दी गई है।
पढ़ें- खाद्य एवं परिवहन विभाग का राज्य स्तरीय संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित,…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए जगदलपुर के मेडिकल काॅलेज को सभी आवश्यक उपकरण, जांच किट और पीपीई किट आदि प्रदान कराया गया है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ शासन ने जरूरतमंद श्रमिकों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर.. देखिए
अभी तक कोरोना के सैम्पलों की जांच की सुविधा राज्य में केवल एम्स रायपुर में ही थी अब जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में भी कोरोना टेस्टिंग की सुविधा मुहैया होने से इस महामारी के संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिलेगी।
पढ़ें- चिकन एवं अंडा को आवश्यक वस्तुओं में शामिल करने की मांग, पोल्ट्री फॉ…
इसके साथ ही कोरोना के संदिग्ध और पाॅजिटिव मरीजों के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में बेड और आई.सी.यू., वेंटिलेटर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैै।
Follow us on your favorite platform: