अच्छी खबर: आज रायपुर पहुंचेगी 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन, टीकाकरण में आएगी तेजी | Good news: 6 lakh 44 thousand 410 vaccine will reach Raipur today, vaccination will increase

अच्छी खबर: आज रायपुर पहुंचेगी 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन, टीकाकरण में आएगी तेजी

अच्छी खबर: आज रायपुर पहुंचेगी 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन, टीकाकरण में आएगी तेजी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: May 15, 2021 1:46 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। वैक्सीन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आज दोपहर एयर इंडिया की फ्लाइट से 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन की खेप रायपुर पहुंचेंगी। पहुंचने वाली वैक्सीन में केंद्र और राज्य सरकार की दोनों की वैक्सीन शामिल है।

Read More News: More ‘लॉकडाउन’ No मोर कोरोना…लॉकडाउन में ढील से लापरवाही बढ़ेगी, बढ़ेगा संक्रमण का खतरा?

इनमें राज्य सरकार की 2 लाख 97 हजार 110 वैक्सीन है। जो 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी। खेप में 3 लाख 47 हजार 300 कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार 45+ के लिए भी वैक्सीन आज भेज रही है।

Read More News: धूम-धाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार ‘अक्ति’, 300 से ज्यादा शादियां हुई संपन्न

बता दें​ कि प्रदेश में वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के बाद एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कस का वैक्सीनेशन बंद हो गया था। वहीं अब वैक्सीन की खेप पहुंचने के बाद फिर से टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ सकती है।

Read More News: रायपुर से सटे इस गांव में एक महीने में लगभग 20 लोगों की मौत, न कोई कोरोना जांच करवाता है न लगवाता है टीका

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers