छत्तीसगढ़ में हरेली के शुभ मौके पर आज शुरू होगी गोधन न्याय योजना, सीएम भूपेश बघेल आरंग और पाटन क्षेत्र से करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ | Godhan Nyaya Yojana will start today on the auspicious occasion of Hareli in Chhattisgarh CM Bhupesh will launch the program from Baghel Arang and Patan region

छत्तीसगढ़ में हरेली के शुभ मौके पर आज शुरू होगी गोधन न्याय योजना, सीएम भूपेश बघेल आरंग और पाटन क्षेत्र से करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ में हरेली के शुभ मौके पर आज शुरू होगी गोधन न्याय योजना, सीएम भूपेश बघेल आरंग और पाटन क्षेत्र से करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : July 20, 2020/1:30 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की बेहद अहम गोधन न्याय योजना हरेली के शुभ मौके पर आज लॉन्च होगी। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत सीएम भूपेश बघेल करेंगे।

ये भी पढ़ें- रायपुर में आज फिर सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले, प्रदेशभर में 159 पॉ…

सीएम के अलावा प्रभारी मंत्री और संसदीय सचिवों को भी अलग अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। इस मौके पर सीएम आरंग और पाटन में कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान सरकारी कार्यालयों के संचालन के संबंध में दिशा-निर्…

इससे पहले मुख्यमंत्री ने योजना के शुभारंभ के लिए जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी मंत्रियों, संसदीय सचिवों और प्राधिकरणों के अध्यक्षों को सौंपी है। मंत्री और संसदीय सचिव अपने प्रभार वाले जिलों में आज 20 जुलाई और उसके बाद की तिथियों को गौठानों में आयोजित कार्यक्रमों में योजना का शुभारंभ करेंगे। आज से राज्य के गौठानों में गोबर खरीदी होगी, गोबर खरीदी सुबह 9 से दोपहर 12 तक होगी, गोबर बेचने वालों को 15 दिन के अंदर पेमेंट होगा।

ये भी पढ़ें: बस्तर में स्टील उद्योग को 30 प्रतिशत रियायत पर लौह अयस्क देने का आग्रह, सीएम भूपेश बघेल ने लिखा पीएम को पत्र

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के साथ रायपुर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल दुर्ग जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू के साथ भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवत कल आएंगे भोपाल, चीन के मध्य र…

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर गरियाबंद, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुवनेश्वर बघेल महासमुंद, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव बलौदाबाजार-भाटापारा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बालोद, वन मंत्री मोहम्मद अकबर राजनांदगांव, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कांकेर के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार प्रभारी होंगे।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान सरकारी कार्यालयों के संचालन के संब…

विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी धमतरी, संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद बेमेतरा, संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे कबीरधाम, संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू बिलासपुर, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह मुंगेली, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जांजगीर-चांपा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया कोरबा जिले में आयोजित कार्यक्रमों के प्रभारी हैं।

ये भी पढ़ें: राजधानी में 11 सौ से ज्यादा हुए कोरोना के एक्टिव के…

गोधन न्याय योजना के अंतर्गत सरगुजा जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए संसदीय सचिव यू.डी. मिंज, कोरिया के लिए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, जशपुर के लिए संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज और विधायक रामपुकार सिंह, सूरजपुर के लिए संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव और सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, बलरामपुर-रामानुजगंज के लिए सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षद्वय बृहस्पत सिंह और गुलाब कमरो, बस्तर के लिए संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, कोण्डागांव के लिए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, दंतेवाड़ा के लिए बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, सुकमा के लिए संसदीय सचिव रेखचंद जैन, नारायणपुर के लिए विधायक मोहन मरकाम तथा बीजापुर जिले के कार्यक्रमों के लिए संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी को दायित्व सौंपा गया है।