रविवार को बंद रहेंगी सब्जी, फल और किराना की दुकानें, प्रशासन ने जारी किया आदेश | Fruit and Grocery Shop will shut down in Sunday

रविवार को बंद रहेंगी सब्जी, फल और किराना की दुकानें, प्रशासन ने जारी किया आदेश

रविवार को बंद रहेंगी सब्जी, फल और किराना की दुकानें, प्रशासन ने जारी किया आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : April 10, 2020/6:15 pm IST

मनेंद्रगढ़: कोरबा में 8 नए कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने जरूरी सेवाओं की दुकानों की समय सारणी में बदलाव करने का फैसला लिया है। इसी के तहत मनेंद्रगढ़ में भी जरूरी सेवाओं की दुकानों के खुलने और बंद करने के समय में बदलाव किया गया है।

Read More: कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर में पीलिया का प्रकोप, 10 दिन के भीतर 105 मरीज आए सामने

जारी आदेश के अनुसार फल और सब्जी की दुकानें 11 अप्रैल से 10 से 2 बजे तक ही खुली रहेंगी। दूध डेयरी की दुकान सुबह 10 बजे तक ही खुली रहेंगी। वहीं, किराना  दुकानें सुबह 10 बजे से 5 बजे तक ही खुली रहेंगी। वहीं, रविवार केा किराना, फल और सब्जियों की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन के इस फैसले पर चेम्बर आफ कॉमर्स ने भी सहमति जताई है।

Read More: नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने पी लिया सेनिटाइजर, गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल