राजिम: गरियाबंद जिले के राजिम से नौकरी के नाम पर युवती से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को फोनकर किसान कॉल सेंटर में ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के पद पर नियुक्ति दिलाने की बात कहकर 26 हजार रूपए ठग लिया। लेकिन जब लंबे समय तक कोई कॉल लेटर तो युवती ने सीएम भूपेश बघेल से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस अपराध दर्ज कर कर्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार राखी थाना क्षेत्र की रहने वाली सत्यवती चंदाने को मोबाइल नंबर 7252898149 से फोन कर आरोपी ने नौकरी लगाने के लिए अपने बैंक खाते में पहले, रजिस्ट्रेशन के लिए 600 और फिर कुछ दिनों बाद सिक्योरिटी डिपाजिट और इंश्युरेंस के नाम पर 25 हजार 500 रुपए जमा करा लिए। इसके बाद नौकरी नहीं लगने पर सत्यवती को ठगे जाने का अहसास हुआ। उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आवेदन भेज आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद राखी पुलिस ने आज शाम को संबंधित मोबाइल नंबर धारक के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/juoMb666DKs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>