रायपुर। राजधानी में खूनी चौक के नाम से मशहूर हो चुके टाटीबंध चौक पर पिता- पुत्र को रौंदने के बाद स्थानीय रहवासियों ने क्षेत्रीय विधायक के साथ मिलकर आमानाका थाने का घेराव कर दिया । आंदोलनकारियों ने एनएचएआई के अधिकारी व संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया और FIR दर्ज नहीं होने पर टाटीबंद चौक में चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें- अजीत जोगी पर FIR के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन, JCCJ कार्यकर्ताओं…
विधायक विकास उपाध्याय ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस से मांग की है कि बीते कई वर्षो से आए दिन टाटीबंध चौक में दुर्घटनाएं होती रही है, जिसमें अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है। दुर्घटना को रोकने के लिए NHAI द्वारा कोई पहल नही की गई है। जिसके परिणाम स्वरूप एक बार फिर से एक परिवार के घर का चिराग बुझ गया।
ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के लिए छत्तीसगढ़ से भेजी गई निर्माण सा…
विगत 15 वर्षो से लगातार टाटीबंद चौक में जानलेवा दुर्घटनाएं होती रही है, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है और ठेकेदार से मिलीभगत कर घटनाओं को नजरअंदाज करते रहे हैं। निश्चित रूप से इस दुर्घटना के जिम्मेदार केवल और केवल एनएचएआई के आधिकारी एवं ठेकेदार हैं, अगर इनके ऊपर अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार नही किया जाता है तो रविवार को टाटीबंध चौक के व्यापारी और रहवासियों द्वारा चक्का जाम किया जायेगा और सोमवार को एनएचएआई के अवंतिविहार स्थित दफतर में भी तालाबंदी की जायेगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/32HZWpg8En0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>