फटी रह गई पड़ोसी की आंखें, जब महिला पंचायत सचिव को देखा इस हाल में | Found Dead Body of Lady Panchayat Sachiv in Her Bedroom

फटी रह गई पड़ोसी की आंखें, जब महिला पंचायत सचिव को देखा इस हाल में

फटी रह गई पड़ोसी की आंखें, जब महिला पंचायत सचिव को देखा इस हाल में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: August 25, 2020 11:12 am IST

बिलासपुर: शहर के उसलापुर इलाके से महिला पंचायत सचिव की हत्या का मामला सामने आया है। मर्डर की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि महिला क लाश उसके बेडरूम में मिली है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 8 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

मिली जानकारी के अनुसार मामला सकरी थाना क्षेत्र का है, जहां चंदना डडसेना अपनी बेटियों के साथ रहती थी। चंदना डडसेना सरगांव के चुनचुनिया गांव में पंचायत सचिव के तौर पर पदस्थ है। बताया गया कि आज पंचायत सचिव चंदना की बेटी घूमने के लिए कोटा गई हुई थी। इस दौरान वह लगाताार अपनी मां को फोन कर रही थी, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था।

Read More: मानसून सत्र में यूरिया संकट और कोरोना संक्रमण पर सरकार को घेरेगा विपक्ष, BJP विधायक दल की बैठक में बनी रणनीति

इसके बाद चंदना की बेटी ने पड़ोसी को फोन कर अपनी मां से बात करवाने को कही। लेकिन जब पड़ोसी ने घर पर जाकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। चंदना बेडरूम में संदिग्ध अवस्था में पड़ी थी और उसकी मौत हो चुकी थी।

Read More: अब शहर में रात 9 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

 
Flowers