भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ के पर प्रदेश के कई नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट कर सिंधिया पर पलटवार किया है। सज्जन सिंह वर्मा ने इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू का शेर के साथ खेलते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि कांग्रेस का इतिहास रहा है टाइगर से खेलने का! टाइगर अभी तुम बच्चे हो।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के टाइगर जिंदा है वाले बयान पर पलटवार किया था। दिग्विजय सिंह ने इसे एक जुमला बताया है। उन्होंने आगे कहा कि ‘शिवराज भी कहते हैं कि टाइगर जिंदा है। अब सिंधिया कहते हैं कि टाइगर जिंदा है। सिंधिया भूल गए जंगल में दो शेर होते हैं तो टेरिटोरियल फाइट होती है। भाजपा से अभी और भी टाइगर जिंदा है वाले बयान देने वाले सामने आएंगे। देखते जाइए आगे आगे और क्या होता है’।
Read More: रायपुर में फिर मिला एक नया कोरोना मरीज, आज राजधानी में कुल 6 मामले आए सामने
कांग्रेस का इतिहास रहा हैं टाइगर से खेलने का !!! pic.twitter.com/NYuyDIWDzK
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) July 3, 2020