नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर मध्यप्रदेश में दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं, आगामी चरणों के लिए सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भोपाल दौरे पर आए पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने चुनावी दौर में चल रहे सियासी बयानबाजी को लेकर कहा कि इस चुनाव में जो भाषा इतनी नीचे गई है, उतनी आज तक नहीं गई है। इसके जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, उन्हें भाषा को लेकर स्टैंडर्ड सेट करना था लेकिन ऐसा नही हो रहा।
Read More: घर छोड़कर गुजरात गए 5 बच्चों को वापस लाने में पुलिस को मिली सफलता
यशवंत सिन्हा ने आगे कहा कि 23 मई को जब सरकार की विदाई होगी तो इस सरकार की गिनती देश को सबसे खस्ता हाल में छोड़कर जाने वाली सरकार में होगी। बिना किसी सोच विचार के जीएसटी लागू कर दी गई, मैंने सवाल खड़े किए थे। मोदी सरकार के सफल संचालन के लिए झूठे ढोल बजाए जा रहे हैं। पूरी दुनिया के सामने जग हसाई हो रही है। भारत उस श्रेणी में आ गया है, जहां दुनिया में भारत के आंकड़ों पर विश्वास नहीं किया जाता। नोटबंदी और गलत ढंग से लागू किए गए, जीएसटी से मध्यम वर्ग के उद्योग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यशवंत सिन्हा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अर्थ व्यवस्था को लेकर झूठ बोल रही है। जो जीडीपी 4 होना चाहिए, उसे मैनिपुलेट करके 7 दिखाया जा रहा है। अगर देश की जीडीपी 7 है तो नौकरियां कहां है?
Read More: शादी से तीन दिन पहले सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के होने वाले ससुर को उतारा मौत के घाट
वहीं अरुण जेटली पर जोरदार हमला बोलते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि इनकी औकात क्या है, जिस वित्त मंत्री को ये नहीं पता कि नोटबंदी होने वाली है। लोकसभा के चुनाव में पाकिस्तान मुद्दा है ये दुर्भाग्यपूर्ण है, चुनाव में पाकिस्तान मुख्य मुद्दा बनाया गया है और चीन का कोई जिक्र नहीं है। चीन के मामले में मोदी की छाती 56 से 6 इंच हो जाती है। इस चुनाव में हम पाकिस्तान को मुद्दा बनाकर ये दिखा रहे हैं कि हम पाकिस्तान की श्रेणी के ही देश है। इसमें चीन को मजा आ रहा है हम डोकलाम को भूल गए हैं। पाकिस्तान का जिक्र इसलिए हो रहा है क्योंकि चुनाव में तनाव पैदा कर वोट हासिल किया जाए। भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट देने पर सिन्हा ने कहा भोपाल की जनता तय करेगी देश किस ओर आगे बढ़ना चाहता है।
Question 1 – देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ?
Question 2 – देश में इस बार किसकी सरकार बनेगी ?
Question 3 – देश में किस पार्टी को मिलेगी बहुमत ?
Question 4 – चौकीदार का सियासी जुमला किसे फायदा पहुंचाएगा ?
Question 5 – छत्तीसगढ़ में सिटिंग सांसदों को बदलना बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा ?
Question 6 – क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विस चुनाव वाला करिश्मा दोहरा पाएगी ?
Question 7 – क्या लोकसभा चुनाव में महागठबंधन असरदार होगा ?
Question 8 – क्या राफेल मुद्दे से कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा ?
Question 9 – क्या एयर स्ट्राइक बीजेपी को चुनावी फायदा देगी ?
Question 10 – क्या इस बार वेस्ट बंगाल में बीजेपी कामयाब होगी ?
Question 11 – क्या राम मंदिर पर इस बार भी बीजेपी को वोट मिलेंगे ?
Question 12 – क्या कश्मीर के फ्रंट पर मोदी सरकार नाकाम रही है?
Question 13 – क्या आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की निति प्रभावी रही ?
Question 14 – क्या मप्र, छग, राजस्थान में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा ?
Question 15 – क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रभावी प्रदर्शन करेगी ?
Question 16 -क्या दिग्विजय सिंह भोपाल का चुनाव जीत पाएंगे ?
Question 17- क्या छत्तीसगढ़ में इस बार मोदी लहर है ?
Question 18- क्या प्रियंका गाँधी कांग्रेस के लिए गुडलक साबित हो पाएंगी ?