रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह शुक्रवार शाम दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौटे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर ही मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिल्ली दौरे के दौरान पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों से छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर चर्चा हुई।
रमन सिंह ने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को लेकर कहा कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर देखने मिल रही है। सभी को सावधान रहने की जरूरत है। क्रिकेट में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है, संक्रमण रोकने कोई प्रयास नजर नहीं आ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कल 1066 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। वहीं, 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी और 286 मरीज स्वस्थ हुए थे। इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 20 हजार 783 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 10 हजार 838 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 6025 हो गई है।
Read More: पांच इंच लंबी है इस महिला की मिडिल फिंगर, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान