फ्लैगशिप योजना पर रमन सिंह का तंज, कहा- 'नरवा, ग़रवा, घुरवा, बारी बर पैसा कहां ले लाबे संगवारी' | Former CM Raman Singh Comment Flagship scheme while Budget Session 2020

फ्लैगशिप योजना पर रमन सिंह का तंज, कहा- ‘नरवा, ग़रवा, घुरवा, बारी बर पैसा कहां ले लाबे संगवारी’

फ्लैगशिप योजना पर रमन सिंह का तंज, कहा- 'नरवा, ग़रवा, घुरवा, बारी बर पैसा कहां ले लाबे संगवारी'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : March 4, 2020/10:43 am IST

रायपुर: विधानसभा में वर्ष 2020-21 के बजट पर आज विधानसभा में सामान्य चर्चा हुई। चर्चा के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने सदन में सरकार की फ्लैगशिप योजना को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि ​’नरवा, ग़रवा, घुरवा, बारी बर पैसा कहां ले लाबे संगवारी।’ इस दौरान रमन सिंह ने यह भी कहा कि सरकार अपनी पीठ स्वयं थपथपा रही है। कृषि और औद्योगिकी सेक्टर में गिरावट आ रही है। रमन सिंह ने कहा प्रति व्यक्ति आय की ग्रोथ में कमी आई है। इसका मतलब सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सरकार क़र्ज़ में दबी है। सरकार अच्छा काम करती तो यह स्थिति नहीं होती।

Read More: कोरोना का असर: सेंसेक्स में भारी गिरावट, 729 अंक गिरकर 38,000 के नीचे पहुंचा शेयर बाजार

रमन सिंह ने कहा कि आंकड़े के अनुरूप विकास नहीं दिखाई दे रहा है। केंद्र सरकार पर्याप्त राशि राज्य को दे रही है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर में है। रमन सिंह ने कहा, सरकार घोषणापत्र में किए वादों पर कोई काम नहीं किया है।

Read More: CG Budget 2020: रामविचार नेताम ने बजट को बताया निराशाजनक, कहा- न युवाओं को रोजगार, न किसी वर्ग को लाभ

रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को शिक्षाकर्मियों के संविलियन करने पर भी बधाई दी है। रमन सिंह ने कहा बोधघाट परियोजना काल्पनिक है। सीडब्ल्यू और पर्यावरण से क्लीरन्स मिलने में सालों लग जाएगा। सरकार ज़मीनी स्तर पर काम करें। रमन सिंह ने ने कहा सरकार को अपनी फ़्लैग्शिप योजना को पूरा करने में सालों लगेंगे। रेल लाइन का पूरा प्रोजेक्ट रुका है।

Read More: संविलयन की घोषणा से शिक्षक पंचायत में खुशी का माहौल, मुख्यमंत्री का किया आभार