पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- इस फैसले से खाद की जमकर होगी कालाबाजारी, शिवराज सरकार तुरंत वापस ले ये निर्णय | Former CM Kamal Nath said - this decision will lead to black marketing of manure

पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- इस फैसले से खाद की जमकर होगी कालाबाजारी, शिवराज सरकार तुरंत वापस ले ये निर्णय

पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- इस फैसले से खाद की जमकर होगी कालाबाजारी, शिवराज सरकार तुरंत वापस ले ये निर्णय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : May 30, 2020/10:46 am IST

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खाद उपलब्ध करने के शिवराज सरकार के एक निर्णय का विरोध जताया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाई है। कहा कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश में खाद की जमकर कालाबाजारी होगी।

Read More News: 30 मई से व्यापारियों को बड़ी राहत, लॉकडाउन में कई छूट का ऐलान

अपने ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा- हमने हमारी सरकार में किसानों के हित में फ़ैसला लेते हुए उन्हें सहजता से खाद उपलब्ध कराने के लिए, 80 फीसदी खाद सहकारी समितियों के माध्यम से व 20 फीसदी निजी क्षेत्र के माध्यम से बेचने का प्रावधान किया था।

Read More News:  भारतीय रेलवे ने 1 जून से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए निर्देशों मे…

बीजेपी समर्थित व्यापरियों को फायदा पहुंचाने लिया ये निर्णय
कमलनाथ ने कहा कि भाजपा समर्थित व्यापारियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे खाद की जमकर कालाबाज़ारी बढ़ेगी और आगामी ख़रीफ़ सीजन में किसानों को खाद के संकट व कालाबाज़ारी का सामना करना पड़ेगा।

Read More News: RBI ने इन दो बैंकों पर लगाया 6.2 करोड़ रुपए का जुर्माना, इन नियमों …

कांग्रेस इस निर्णय का विरोध करते है और शिवराज सरकार से मांग करते है कि किसान हित में पुरानी व्यवस्था को ही लागू रहने दिया जाए।

Read More News:  1 जून से पटरी पर दौड़ेंगी ये 200 ट्रेनें, सफर से पहले जान लें कहां-…