छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक कमलनाथ छः दिवसीय प्रवास पर आज दोपहर छिंदवाड़ा पहुंचे। उनके साथ सांसद नकुलनाथ भी दौरा कर रहे हैं। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरा।
Read More News: आखिर ये ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का बतंगड़ क्या है? सीएम बघेल के बयान के बाद इस चर्चा पर विराम लगेगा या इसे मिलेगी नई हवा
शहडोल जिला अस्पताल में एक के बाद एक हुए 18 बच्चों की मौत को कमलनाथ ने बेहद दुखद बताया। कहा कि प्रदेश में व्यवस्था पर बेहाल हो गई है। स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कमलनाथ ने सरकार से सवाल किया है। शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को चैपट कर रख दिया है।
Read More News: पन्ना टाइगर रिजर्व में लौटी रौनक, बाघिन ने 21 शावकों को दिया जन्म
किसान के मुद्दों पर कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश का बर्बादी की कगार पर है। इस दौरान कमलनाथ ने जिलों के नाम बदलने की राजनीति को कलाकार की राजनीति बताया।
12 से 17 दिसंबर तक करेंगे दौरा
कमलनाथ और नकुलाथ 12 से 17 दिसंबर तक जिले की सातों विधानसभाओ में आयोजित 8 संगठनात्मक बैठकों में उपस्थित होंगे । इसके अलावा नकुल कमलनाथ जी नाथ परिवार द्वारा छिंदवाडा मेडिकल कालेज को प्रदत्त एम आर आई मशीन का भी लोकार्पण करेंगे। आज कमलनाथ एवं नकुलनाथ छिंदवाडा जिला चिकित्सालय परिसर मे स्थापित एम आर आई मशीन का लोकार्पण करेंगे।
Read More News: ‘गोधन न्याय योजना’ बना आय का जरिया, वर्मीकंपोस्ट बेचकर गौठान समिति को 28 हजार रुपए की आमदनी
13 तारीख को को नकुल.कमलनाथ प्रातः 10: 30 बजे हेलीकाप्टर से पांढुर्णा के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां लक्ष्मी होटल तीगांव मार्ग पर आयोजित बैठक के उपरांत वे दोपहर 12:30 बजे शगुनलाॅन मोहगांव रोड सौसर मे आयोजित बैठक मे उपस्थित होंगे।
Read More News: वर्मी कंपोस्ट की कीमतों में हुआ इजाफा, अब 8 की जगह 10 रुपए में मिलेगा एक किलो खाद