भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कैलाश जोशी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया, वे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे।
कैलाश जोशी का सियासी सफर-
दो बार मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रहे
1993 में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे
डॉ हेडगेवार के विचारों से प्रभावित थे
19 महीनों तक इमरजेंसी के दौरान जेल में रहे
24 जून 1977 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
खराब सेहत के कारण मुख्यमंत्री पद छोड़ा था
जनसंघ और समाजवादियों की पहली पसंद थे
2004-2014 भोपाल से सांसद रहे
1962 में पहली बार विधानसभा पहुंचे
कई अध्यादेश लाकर कानून बनारकर चर्चा में आए
1955 में हाटपीपल्या नगर पालिका अध्यक्ष बने
1985 में भाजपा विधायक दल के नेता रहे
इमरजेंसी के बाद चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने
कई अध्यादेश लाकर कानून बनाकर चर्चा में आए
6 महीने के लिए मध्यप्रदेश के सीएम रहे थे जोशी