12 हिरण की मौत के मामले ने वन विभाग ने युवक को दबोचा, यूरिया और फंदे बरामद | Forest department arrested a man on death case of dear in dhamtari

12 हिरण की मौत के मामले ने वन विभाग ने युवक को दबोचा, यूरिया और फंदे बरामद

12 हिरण की मौत के मामले ने वन विभाग ने युवक को दबोचा, यूरिया और फंदे बरामद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : June 8, 2019/2:14 pm IST

धमतरी: जिले के मोहलई गांव में 12 हिरण के शव मिलने के मामले को लेकर वन विभाग की टीम ने एक युवक को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने आरोपी के पास से यूरिया और फंदे भी बरामद किया है। फिलहाल वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है।

Read More: 7th Pay Commission: सरकार के इस फैसले के बाद दोगुनी हो सकती है सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, जानिए क्या है योजना

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने 12 हिरण की मौत के मामले को लेकर मोहलई निवासी रिखी राम ध्रुव को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने तालाब के पानी में यूरिया मिलाया था। वन विभाग की टीम ने रिखी के पास से हिरणों के फंसाने वाले फंदे भी बरामद किया है।

Read More: दीदी के गढ़ में बढ़ी ‘जय श्री राम’ नारे की धमक, दार्जिलिंग नगर निगम के 17 पार्षदों ने थामा BJP 

गौरतलब है कि शनिवार को वन विभाग की टीम मोहलई गांव के जंगल में 12 हिरणों के शव बरामद किए थे। आशंका जताई जा रही है कि हिरणों की मौत जगहरीला पानी पीने से हुई है। फिलहाल हिरणों के शव का पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही खुलासा होगा कि उनकी मौत कैसे हुई है।

<iframe width=”932″ height=”524″ src=”https://www.youtube.com/embed/Ev1GYwjFA6U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>