पन्ना । हीरा उगलने वाली पन्ना की धरती अब मजदूरों को लखपति बना रही है। बीते 7 दिनों में एक साधारण से मजदूर किशोर कुशवाहा को दूसरी बार बड़ा हीरा मिला है । हीरे की अनुमानित कीमत कई लाखों में है। मजदूर को मिले हीरे का वजन 5 कैरेट 69 सेंट है ।
ये भी पढ़ें- कृषि प्रशिक्षण केंद्र से 80 कड़कनाथ मुर्गे गायब, किस ने बनाया निवाला…
मजदूर किशोर कुशवाहा सरकोहा स्थित किट्टू रैकवार के खेत में खदान लगाए हुए है, चाल धोते समय यह हीरा मिला है । इसके पूर्व 4.4 कैरेट का हीरा इस मजदूर को पहले मिल चुका है । अब इस हीरे को पाकर मजदूर का खुशी का ठिकाना नहीं है ।
ये भी पढ़ें- प्याज घोटाले में तत्कालीन प्रबंधक पाए गए दोषी, 52 लाख की रिकवरी के …
यह हीरा जेम्स क्वालिटी का है अंतराष्ट्रीय बाजार में इस हीरे का मूल्य बहुत अधिक होता है। 1 सप्ताह के अंदर दो बड़े हीरे मिलने से मजदूर किशोर कुशवाहा की खुशी का ठिकाना नहीं हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3pZIe_-Y_-0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>