खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, बिना लाइसेंस चल रही थी फूड फैक्टरी | Food Department's Action Action on many institutes These institutions were being operated without license

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, बिना लाइसेंस चल रही थी फूड फैक्टरी

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, बिना लाइसेंस चल रही थी फूड फैक्टरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: July 23, 2019 8:35 am IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश में खाद्य विभाग मिलावट रोकने के लिए लगातार सक्रिए है, पूरे प्रदेश में खाद्य सुरक्षा विभाग छापेमारी कर रहा है। उज्जैन में इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अलग अलग स्थानों पर खाद्य विभाग ने छापा मारा है। विभागीय टीम ने सभी स्थानों से सेम्पल लिए हैं ।

ये भी पढ़ें- शहीद औरंगजेब के दोनों भाई सेना में भर्ती, पिता ने कहा- हत्या का बदला लेंगे शाबिर

खाद्य विभाग ने दूध डेयरी और रेस्टोरेंट छापे मारे हैं। खाद्य विभाग की टीम को  कई डेयरी और रेस्टारेंट में गंभीर अनियमितताएं मिली हैं।

ये भी पढ़ें- सिन्थेटिक दूध व मावा के अवैध व्यापार से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें, ऐसे लोग

छापे के दौरान कृष्णा इंटरप्राइजेज चिलिंग सेंटर बगैर लायसेंस के ही संचालित किए जाने की जानकारी मिली। इसका संचालन महिंद्रा कंपनी कर रही थी । इससे जुड़े अन्य प्रतिष्ठानों की जांच के लिए टीम रवाना की गई है।

 
Flowers