भोपाल । मध्यप्रदेश में उपचुनाव हार चुकी कांग्रेस में अब तक हार के कारणों की तलाश हो रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हार की समीक्षा के लिए चुनाव प्रभारियों, जिलाध्यक्षों से हार के कारणों की रिपोर्ट तलब की थी, चुनाव प्रभारियों, जिलाध्यक्षों ने रिपोर्ट संगठन को सौंप दी है।
ये भी पढ़ें- बिलासपुर पहुंचीं प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, कहा- बीजेपी ने तैयार किया तीन साल का रोड मैप, जो
जानकारी के मुताबिक कई चुनाव प्रभारियों की रिपोर्ट में हार के कारणों के तौर पर फूल छाप कांग्रेसियों का जिक्र है। रिपोर्ट में ये तक कहा गया है कि उनके प्रत्याशी को कांग्रेस के अंदर ही कांग्रेस के लोगों ने हराया है। चुनाव में फूल छाप कांग्रेसियों ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ और बीजेपी के सपोर्ट में काम किया है। लिहाजा अब ऐसे नेताओं की लिखित शिकायतों पर अनुशासन समिति बड़ा फैसला लेने जा रही है।
ये भी पढ़ें- आज ‘अंतरराष्ट्रीय नरसंहार पीड़ित दिवस’, पाक सेना 1971 में मारे गए लाखों
पार्टी की कोशिश है कि नगरीय निकाय चुनाव के पहले अनुशासन समिति की बैठक हो और फूल छाप कांग्रेसियों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि निकाय चुनाव में भितरघात करने की सोचने वालों को पहले ही सबक मिल जाए। अनुशासन समिति की सदस्य विभा पटेल ने कहा कि चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले कई नेताओं की शिकायतें मिली हैं जिन पर अनुशासन समिति फैसला लेगी।