जबलपुर। मध्यप्रदेश में व्हाइट फंगस का पहला मामला सामने आया है। जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में व्हाइट फंगस मिलने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि 17 मई को 55 वर्षीय बुजुर्ग मरीज का ऑपरेशन किया गया था। इसके बाद 21 मई को मरीज की जांच रिपोर्ट आई।
Read More News: बेटी से मिलने बुजुर्ग ने पैदल ही तय कर दी 90 किलोमीटर की दूरी, हालत देख पसीजा सैनिक का दिल, की मदद
इधर राजधानी भोपाल में 3 दिनों से ब्लैक फंगस के लिए जरूरी इंजेक्शन नहीं मिल रहे। गांधी मेडिकल कॉलेज में मरीजों के परिजनों की भीड़ लग रही है। परिजनों की शिकायत पर प्रबंधन ने कहा कि इंजेक्शन का स्टॉक नहीं है। जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई। राजधानी भोपाल में 250 से ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं। इनमें 157 मरीजों गंभीर है।
Read More News: इस पेड़ पर फलते हैं ‘गुलाब जामुन’, शुगर कंट्रोल करने के लिए माना जाता है उपयोगी, जानिए पूरी डिटेल
बता दें कि प्रदेश के 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 516 ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज जारी है। इस बीच ब्लैक फंगस के लिए जरूरी इंजेक्शन की कमी देखने को मिल रही है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा कि हम इंतज़ाम कर रहे हैं, जल्द आपूर्ति सामान्य होगी।
Read More News: किसानों को ‘न्याय’….भूपेश सरकार ने एक बार फिर ‘जो कहा वो किया