धू-धू कर जली हुंडई कारें, 2 करोड़ की लगी चपत | Fire in Hyundai Vehicle Loss of 2 crores

धू-धू कर जली हुंडई कारें, 2 करोड़ की लगी चपत

धू-धू कर जली हुंडई कारें, 2 करोड़ की लगी चपत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: March 7, 2019 10:47 am IST

मुरैना । जिले के नेशनल हाइवे 3 पर गाडियों से भरे कंटेनर में आग लग गई। हाइवे पर अचानक हुई आगजनी से अफरा तफरी का माहौल बन गया। फायर बिग्रेड के 2 घंटे के बाद पहुंचने से कंटेनर में रखी हुंडई गाडियां जलकर स्वाहा हो गई। इस आगजनी में 2 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- सिम्स बिलासपुर में लगेगी एडवांस सिटी स्कैन और एमआरआई मशीन, मरीजों औ…

गाडियों से भरा कंटेनर चैन्नई से रूद्रपुर के लिए जा रहा था,नेशनल हाइवे 3 पर गाडी खराब होने से ड्राइवर ने गाडी को साइड में लगा दिया। जहां पर तेज हवा के चलते हाइटेंशन लाइन कंटेनर से टकरा गई और आग लग गई। मौके पर मौजुद लोगों के फायर बिग्रेड केा सुचना देने के बाद गाडी 2 घंटे बाद पहुंची। दमकलकर्मी आग बुझाते उससे पहले कंटेनर में रखी गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी।