ग्वालियर: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं, कुछ जगहों पर हिंसक प्रदर्शन लगातार जारी है। बीते दिनों यूपी सहित कई इलाकों में हुई हिंसक घटनाओं के चलते एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इसी बीच खबर आ रही है कि सीएए को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाली महिला सहित दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
Read More: भाजपा सांसद और उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, फर्जी जानकारी देकर बनवाया था जाति प्रमाण पत्र
मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी एक महिला सहित दो लोगों ने फेसबुक पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच ने महिला और एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।