वित्त मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को गोडसे की विचारधारा से निकलने की दी नसीहत, प्रदेशाध्यक्ष से कहा- देर आए दुरुस्त आए | Jabalpur latest news, Finance minister tarun bhanot advises leader of opposition gopal bhargav to break out of Godse's ideology

वित्त मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को गोडसे की विचारधारा से निकलने की दी नसीहत, प्रदेशाध्यक्ष से कहा- देर आए दुरुस्त आए

वित्त मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को गोडसे की विचारधारा से निकलने की दी नसीहत, प्रदेशाध्यक्ष से कहा- देर आए दुरुस्त आए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: October 1, 2019 5:40 am IST

जबलपुर। सोमवार को नामांकन भरने के दौरान झाबुआ के राजवाड़ा चौक पर भाजपा की एक सभा में अपने भाषण में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक विवादित बयान दिया है। जिस पर उनके खिलाफ झाबुआ कोतवाली में FIR दर्ज की गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह चुनाव दो पार्टियों का चुनाव नहीं बल्कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान का चुनाव है। भानु भुरिया हिंदुस्तान है तो कांतिलाल भूरिया पाकिस्तान हैं। कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान को समर्थन देने वाली पार्टी है, इसलिए आप लोग निर्णय लें किसे चुनना है । पाकिस्तान को या हिंदुस्तान को।

ये भी पढ़ें- हनीट्रैप जांच में एटीएस को शामिल करने से सीएम नाराज, कहा- प्रदेश की…

वहीं इस मामले पर राजनीति भी गरमा गई है। इस मामले में वित्त मंत्री तरुण भानोत का बयान सामने आया है। वित्त मंत्री तरुण भनौत ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नसीहत देते कहा कि चुनाव होते रहते है,लेकिन उम्मीद नहीं थी कि 8 बार के विधायक इस तरह का बयान देंगे । युद्ध की संज्ञा देना उनकी परिपक्वता पर सवाल उठाता है। ये मानसिकता बताती है कि सत्ता से बाहर होने के बाद बीजेपी व्याकुल हो रही है। ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दें, इन्हें गांधी के मार्ग पर चलने का साहस दें,
कब तक गोडसे की विचारधारा पर चलेंगे।

ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी, रिश्तेदारों को दो दिन बाद मिली घटना क…

वित्त मंत्री तरुण भानोत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की गांधी संकल्प पदयात्रा पर भी बयान दिया है। भनौत ने कहा देर आये दुरुस्त आये। बता दें कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर भाजपा प्रदेश अयक्ष गांधी संकल्प पदयात्रा शुरू कर रहे हैं। राकेश सिंह 8 विधानसभाओं में 150 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे ।

 

 
Flowers