बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ यूथ कांग्रेस द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर मामले में हाईकोर्ट ने 11 जनवरी को अंतिम सुनवाई तय की है। कोर्ट ने शिकायतकर्ता को जवाब प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि यूथ कांग्रेस की भिलाई इकाई ने राजधानी रायपुर में संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें- मरवाही की महाभारत : पहले राउंड में कांग्रेस ने बनाई बढ़त, डा. केके …
संबित पात्रा पर आरोप है कि मई माह में उन्होंने एक ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 1984 के सिख दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराया था। साथ ही पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को भी कश्मीर मसले के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
ये भी पढ़ें- मरवाही चुनाव परिणाम को लेकर अमित जोगी ने कहा- अकेले कुश्ती लड़कर कां…
इसके बाद यूथ कांग्रेस ने इस ट्वीट को पूर्व प्रधानमंत्रियों की मानहानि मानते हुए भाजपा प्रवक्ता पर हिंसा भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पात्रा ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर अब अंतिम सुनवाई जनवरी में होगी।