कानन पेंडारी में एक और मौत, सफेद शेर, हिप्पो के बाद अब मादा शुतुरमुर्ग की रहस्यमयी तरीके से थमी सांसें | kanan pendari bilaspur timing, Female Ostrich suspected death in Kanan Pendari Zoo bilaspur

कानन पेंडारी में एक और मौत, सफेद शेर, हिप्पो के बाद अब मादा शुतुरमुर्ग की रहस्यमयी तरीके से थमी सांसें

कानन पेंडारी में एक और मौत, सफेद शेर, हिप्पो के बाद अब मादा शुतुरमुर्ग की रहस्यमयी तरीके से थमी सांसें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: October 7, 2019 4:38 am IST

बिलासपुर: कानन पेंडारी में बीते कुछ समय से जैसे जंगली जानवरों की मौत का सिलसिला चल पड़ा है। बावजूद इसके प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सोतवार को एक और जानवर की मौत की खबर सामने आई है। सोमवार सुबह जू में मादा शुतुरमुर्ग की रहस्यमय मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शुतुरमुर्ग की मौत इलाज के आभाव में हुई है, बिमारी के बाद वह केज में बेहोश पड़ी थी।

Read More: कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने गई महिला खिलाड़ी की मौत, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

गौरतलब ​है कि जून महीने जू में दिल्ली से लाए गए एक हिप्पो की मौत हो गई थी। इसके कुछ दिनों पहले भी दुनिया में उंगलियों पर गिने जाने वाले संरक्षित सफेद बाघ की भी मौत भी हार्ट अटैक से इसी जू में हुई थी।

Read More: महाअष्टमी की रात यहां मां अम्बे लेकर निकलती है खप्पर, 401 साल से अनवरत जारी है परंपरा

प्रबंधन पर कोई कारवाई नहीं
बता दें कि लंबे समय से कानन पेंडारी जू में जानवरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। बावजूद इसके प्रशासन प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं, प्रबंधन बेहिचक लापरवाही पर लापरवाही करते जा रही है।

Read More: बदमाशों ने भाजपा नेता के घर पर खेला खूनी खेल, पार्षद सहित परिवार के 5 सदस्यों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

 
Flowers