'देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान', पिता ही बन गया हैवान, लूट ली नाबालिग बेटी की आबरू | Father Attempt Rape with Her Minor Daughter

‘देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान’, पिता ही बन गया हैवान, लूट ली नाबालिग बेटी की आबरू

'देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान', पिता ही बन गया हैवान, लूट ली नाबालिग बेटी की आबरू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: October 11, 2020 3:49 pm IST

कोरबा: देश में कड़े कानून होने के बावजूद महिलाओं और नाबालिगों से रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बड़ रही है। आए दिन महिलाओं को दरिंदों की दरिंदगी से सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच प्रदेश के कोरबा इलाके से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। खबर है कि एक दरिंदे पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया है। मामले में ​पीड़िता की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: छ्त्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन हुआ दो फाड़, ‘अरवा राइस मिलर्स’ ने बनाया अलग संगठन, योगेश अग्रवाल बने अध्यक्ष

मिली जानकारी के अनुसार मामला पाली थाना क्षेत्र का है, जहां पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। बताया गया कि आरोपी पिता ने उस वक्त इस घटना को अंजाम दिया है, जब उसकी मां घर पर नहीं थी। पीड़िता की स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है और वह घटना के सयम ड्यूटी पर थी।

Read More: पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- चीन की मदद से जम्मू-कश्मीर में फिर से लागू होगा धारा 370

 
Flowers