पुलिस प्रशासन की खुली पोल, थाना परिसर में किसान हुआ उठाईगिरी का शिकार, बाइक की डिक्की से 1 लाख रुपए पार | Farmer falls victim to police station complex, bike trunk crosses Rs 1 lakh

पुलिस प्रशासन की खुली पोल, थाना परिसर में किसान हुआ उठाईगिरी का शिकार, बाइक की डिक्की से 1 लाख रुपए पार

पुलिस प्रशासन की खुली पोल, थाना परिसर में किसान हुआ उठाईगिरी का शिकार, बाइक की डिक्की से 1 लाख रुपए पार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: November 24, 2020 2:33 pm IST

धमतरी: जिले के कुरुद थाना परिसर में उठाईगिरी का मामला सामने आया है, जहां किसान की बाइक से 1 लाख रुपए पार हो गया। इस घटना ने एक बाद फिर पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। फिलहाल मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है।

Read More: बिना मास्क पहने बाजार में घूम रहे विद्युतकर्मी को महिला इंस्पेक्टर ने जड़ा चाटा, सहकर्मियों ने काट दी 35 गांवों की बिजली

मिली जानकाण्री के अनुसार इलाके का एक किसान किसी काम से कुरुद आया हुआ था। इस दौरान पहले किसान ने बैंक से पैसे निकाले और फिर किसी काम से थाना पहुंचा। इधर किसान थाने के अंदर पहुंचा और उधर किसी ने उनकी बाइक की डिक्की से पैसे लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पूरे थाना परिसर में हड़कंप मच गया।

Read More: MP में आज 1766 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 11 संक्रमितों की मौत, 2 लाख के करीब पहुंची कुल संक्रमितों की संख्या

 
Flowers