कर्ज से दबे किसान ने कर ली खुदकुशी, सूदखोरों के तकादे से हो चुका था हलाकान | Farmer Committed Suicide due to loan

कर्ज से दबे किसान ने कर ली खुदकुशी, सूदखोरों के तकादे से हो चुका था हलाकान

कर्ज से दबे किसान ने कर ली खुदकुशी, सूदखोरों के तकादे से हो चुका था हलाकान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: March 2, 2020 5:43 pm IST

जांजगीर-चांपा:  पामगढ़ के मदनपुर गांव में कर्ज के बोझ से दबे किसान ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है। बतया जा रहा है ​कि किसान कर्ज से परेशान था और सूदखोर लगातार किसान को ब्याज के पैसे के लिए हलाकान कर रहे थे। पेरशन होकर किसान ने खुदकुशी कर ली। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: दिल्ली में कोरोना वायरस की खबर से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 939 अंक तक लुढ़का

पुलिस और परिजनों के बयान के मुताबिक, रमेश कश्यप खेती किसानी का काम करते थे। साथ ही किसान ने तीन ट्रैक्टर भी फाइनेंस कराया था। इस बीच लोगों से कुछ कर्ज भी किसान ने ले रखा था, जिसका मूल से ज्यादा वह ब्याज अदा कर चुका था। लेकिन फिर भी उन्हें राहत नहीं मिली थी। कर्जदार लगातार किसान के घर पर दस्तक देते थे, जिससे मानसिक रूप से लगातार पढ़ते थे। इस मामले में परिजन साहूकारों से परेशान किए जाने की बात कह रहे हैं।

Read More: बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी की छात्रा ने कोच पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- फिजिकल रिलेशन बनाने बना रहे दबाव, वीडियो कॉल कर…

वहीं, पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और परिजन के बयान के आधार पर जांच की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही है। मृतक रमेश कश्यप के बेटा ने बताया कि कर्ज की अदायगी के लिए किसान ने अपना 8 एकड़ खेत भी बेच डाला, मगर कर्ज से मुक्ति नहीं मिली। लगातार सूदखोरों के द्वारा परेशान करने की बात मृतक का बेटा बता रहा है।

Read More; अफगानिस्तान में शांति समझौते को झटका ? तालिबान ने खत्म किया आंशिक संघर्ष विराम

 
Flowers