भोपाल: उपचुनाव के ऐलान से पहले मध्यप्रदेश में सियासी पारा चरम पर है। बीते कुछ दिनों से यहां सियासी बयानबाजी का भी दौर शुरू हो गया है। पूर्व सीएम दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा है कि सीएम शिवराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाना जाउंगा। मैं शिवराज के खिलाफ फेक वीडियो ट्वीट करने के मामले में कराउंगा एफआईआर। मैं उसी थाने पर एफआईआर दर्ज कराने जाऊंगा, जिस थाने पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने भाजपा नेता गए थे।
बता दें कि भाजपा ने कल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वीडियो के मामले को लेकर मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने शिवराज का फेक वीडियो शेयर किया। इसकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शिकायत की थी।
Read More: लापता बीजेपी नेता की टुकड़ों में मिली लाश, परिजनों ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका
वहीं ताजा मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच ने ट्विटर को पत्र लिखकर दिग्विजय सिंह के अकाउंट की जानकारी मंगवाने का फैसला लिया है।