हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम की प्रदर्शनी बना लोगों के आकर्षण का केंद्र, लोगों को लुभा रही हैंड मेड वस्तुएं | Exhibition of handicrafts and handloom corporation made public attraction center

हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम की प्रदर्शनी बना लोगों के आकर्षण का केंद्र, लोगों को लुभा रही हैंड मेड वस्तुएं

हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम की प्रदर्शनी बना लोगों के आकर्षण का केंद्र, लोगों को लुभा रही हैंड मेड वस्तुएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: February 12, 2021 1:34 pm IST

नीमच: मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम भोपाल द्वारा नीमच में प्रदर्शनी एवं मेला आज 13 फरवरी को रात्रि 9:00 बजे तक रहेगा। नीमच शहर की जनता शनिवार को सीएसवी अग्रोहा भवन पहुंचकर प्रदेश के शिल्पीयों की कला एवं उपयोगी सामग्री का अवलोकन कर, क्रय कर सकती हैं।

Read More: मध्यप्रदेश की सौर ऊर्जा से दौड़ रही दिल्ली की मेट्रो ट्रेन, नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन में 9 वर्षों में हुई 10 गुना वृद्धि

मेले में लेदर के जूते और चप्पल, टाटा एक्सपोर्ट लेदर के बैग, बेल्ट, पर्स, दूधी की लकड़ी के खिलौने, इंदौर के डेकोरेटिव आइटम, कोलकाता का जूट वर्क, सहारनपुर का शीशम फर्नीचर, खुर्जा के गमले एवं चीनी मिट्टी के सजावटी सामान, यूपी के टॉप्स, कान के झुमके, भोपाल का नवाबी बैग वर्क, चंदेरी की साड़ियां और सूट नीमच की बीड़ ज्वेलरी, जयपुर के सलवार सूट, खादी के बेड पिलो कवर, भोपाल का चिकन वर्क, लखनऊ का बुटीक वर्क, हैदराबाद के मोतियों के हार, मृगनयनी की साड़ियां, सूट और ड्रेस मटेरियल, ग्वालियर की गरबा तथा जोड़ वाली बेडशीट, कोलकाता का काथा वर्क, रायपुर का ऑर्गेनिक कॉटन वर्क, बनारस की साड़ियां सहित अन्य कई आइटम हस्तशिल्प मेले में उपलब्ध है। आइटम की खास विशेषता यह है कि यह सभी हस्तनिर्मित होने के साथ ही बाजार में कहीं भी उपलब्ध नहीं है।

Read More: Local for Vocal: साड़ियों और सिल्क दुपट्टों में ‘गोंडी पेंटिंग’ कर बुनकर कमा रहे पैसे, लोगों को भार रहा कारीगरी

मेला प्रभारी दिलीप सोनी ने बताया कि मेले में आए सभी शिल्पी अपनी सामग्री बनाने में पारंगत है। ऐसे में उनकी उत्पादित सामग्री खरीदकर कला को प्रोत्साहन देने के साथ ही उन्हें आजीविका देने का काम भी नीमच की जनता करती रही है। सोनी ने कहा कि शनिवार को मेले का आखरी दिन है। आम जनता रात 9:00 बजे तक सभी कलात्मक वस्तुओं को क्रय कर सकती है।

Read More: एक अप्रैल से बिजली ऑफिस में बंद हो जाएगा कैश काउंटर, नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट

 

 

 
Flowers