सुकमा: बुरकापाल दौरे पर पहुंची कांग्रेस नेत्री मीनाक्षी नटराजन का छत्तीसगढ़ के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने आदिवासियों की सुध लेने बस्तर पहुंचने के लिए मीनाक्षी का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि सोमवार को मिनाक्षी बुरकापाल पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने यहां के आदिवासियों से चर्चा की और नक्सली मामलों में जेलों में बंद लोगों के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की।
Read More: नाराज शख्स ने महिला तहसीलदार को कार्यालय में ही पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया..
मिनाक्षी के दौरे को लेकर मीडिया से बात करते हुए कवासी लखमा ने कहा है कि भाजपा की सरकार ने आदिवासियों के लिए कालापानी की सजा जैसी परिस्थितियां पैदा कर दी है। जबकि कांग्रेस सरकार ने हमेशा से आदिवासियों के हितों की रक्षा की है। इस दौरान कवासी लखमा ने आश्वासन देते हुए कहा है कि भूपेश सरकार जल्द ही नक्सली होने के आरोप में सलाखों में बंद आदिवासियों को रिहा किया जाएगा। वे एक बार फिर अपने परिवार के बीच पहुंचकर आम लोगों की तरह गुजर बसर करेंगे।
बता दें कि सुकमा जिले का बुरकााल वो गांव है जहां के सबसे ज्यादा लोग नक्सली होने के आरोप में जेल में बंद हैं। यहां के 39 आदिवासी जेल में बंद हैं। आपको बताते चलें कि ये वही गांव है जहां नक्सल हमले में 25 सीआरपीएफ जवानों ने अपनी जान गवां दी थी। ऐसे में मीनाक्षी नटराजन ने इस गांव में पहुंचकर जो लोग जेलों में बंद हैं, उनके परिजनों से मुलाकात वस्तुस्थिति से अवगत हुई।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1BETtrNOT-U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>