गरियाबंद: जिले के राजिम शराब दुकान में मध्यप्रदेश की शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 79 पेटी मध्यप्रदेश की शराब बरामद की है। मामले की जानकारी होने पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आबकारी उप निरीक्षक को निलंबित करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि दुकान के 4 सेल्समैन को गुरुवार को ही जेल भेज दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम शराब दुकान में मध्यप्रदेश शासन की शराब बेची जा रही थी। मामले की जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने राजिम शराब दुकान में दबिश दी। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 79 पेटी मध्यप्रदेश की शराब बारामद की है। इस मामले का लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर आबकारी उप निरीक्षक दीनदयाल पटेल को निलंबित कर दिया गया है।
Read More: दो दिनों तक इन आठ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
4 सेल्समैन को जेल, आबकारी उप निरीक्षक निलंबित
मामले को लेकर आबकारी विभाग ने गुरुवार को ही राजिम शराब दुकान के 4 सेल्समैन को जेल भेज दिया था। वहीं, शुक्रवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Hj3thnrNZFY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>