अवैध शराब की बिक्री रोकने आबकारी विभाग ने होटल-ढाबों में दी दबिश, मंत्री लखमा के निर्देश पर हुई कार्रवाई | Excise Department Raid in hotels and Dhaba

अवैध शराब की बिक्री रोकने आबकारी विभाग ने होटल-ढाबों में दी दबिश, मंत्री लखमा के निर्देश पर हुई कार्रवाई

अवैध शराब की बिक्री रोकने आबकारी विभाग ने होटल-ढाबों में दी दबिश, मंत्री लखमा के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: September 15, 2020 2:06 pm IST

रायपुर: आबकरी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर लॉक डाउन समाप्ति पश्चात के प्रदेश में होटल एवं ढाबे संचालित होना प्रारम्भ हो गए हैं। विभिन्न होटल एवं ढाबों में अवैध रूप से शराब की बिक्री एवं सेवन को रोकने के लिए आबकारी आयुक्त निरंजन दास तथा प्रबंध संचालक मार्केटिंग कारपोरेशन ए पी त्रिपाठी के निर्देशन पर राज्य स्तरीय उड़नदस्ता, संभागीय उड़नदस्ता तथा जिला रायपुर की टीमों द्वारा 14 सितंबर को अनेक ढाबों और होटलों की जांच की गई।

Read More: शहडोल के अपर कलेक्टर रमेश सिंह ने दिया पद से इस्तीफा, अनूपपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरने की अटकलें तेज

जांच टीमों द्वारा सबेरा होटल, सांकरा; मीनू ढाबा सिलतरा; राजस्थानी ढाबा, धरसीवां; अन्नपूर्णा ढाबा, सड्डू, जी अम्बे ढाबा, सड्डू, हाईवे ढाबा, भूमिया, न्यू उमेश ढाबा, बेमता, ताज ढाबा, बेमता; रॉयल ढाबा, अवरेठी, ताज ढाबा, सिमगा, बलबीर ढाबा, ग्रीन लाइट ढाबा, प्रिंस ढाबा, बंटी ढाबा; राजू ढाबा; अन्ना पंजाबी ढाबा, पिंटू ढाबा, होटल खानसामा, रायपुर फैमिली ढाबा; खाना-कोठी होटल , सहित कुल 20 होटल/ढाबों की कल रात्रि जांच की गई। इस जांच का मुख्य उद्देश्य अवैध कारोबार न पनपने देने का था। 20 स्थानों में जांच पर कहीं भी अवैध मदिरा का विक्रय अथवा सेवन का मामला सामने नही आया। केवल एक स्थान पर बैठ कर मदिरा सेवन की पुष्टि होने पर नियमानुसार कार्रवाई कर प्रकरण कायम किया गया।

Read More: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सदाशिव रावजी पाटिल का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी तथा अन्य स्थानों और जिलों पर भी जांच की जाएगी ताकि अवैध मदिरा का विक्रय और सेवन को रोका जा सके।

Read More: कांग्रेस ने सदन से किया वॉक आउट, सांसद अधीर रंजन चौधरी बोले- ये देश सिर्फ राजनाथ सिंह का नहीं, हम सबका है

 
Flowers