ग्वालियरः जहां एक ओर देश के कई राज्यों में शराबबंदी की मांग हो रही है, वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने शराबबंदी को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर बवाल मच सकता है। उन्होंने कहा है कि “अपने यहां तो देवता भी शराब पीते थे, मैंने खुद मृत्युंजय में पढ़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी एक कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए शराबबंदी को लेकर कहा है कि शराब पीना कोई अच्छी बात नहीं है, लेकिन शराब अर्थव्यवस्था का एक अंग बन चुकी है। शराब पीएं, लेकिन सीमा में, असीमित शराब पीने से नुकसान होता है।
उन्होंने आगे कहा कि अपने यहां तो देवता भी शराब पीते थे, मैंने खुद मृत्युंजय में पढ़ा है। जब महाभारत के युद्ध की घोषणा हुई, तब राजाओं ने घोषणा की थी कि आयुध और शराब निर्माता अपना उत्पादन बढ़ाएं। ये तो पुरातन काल से चला आ रहा है। शराब शुद्ध मिले और सीमा में पिएं, ये आत्म अनुशासन तो व्यक्ति को खुद को बनाना पड़ेगा।
Read More: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सुभाष चंद्र बोस की जयंति पर उन्हें