पूर्व सीएम के बंगले में कर्मचारी ने लगाई फांसी, अमित जोगी ने ट्वीट कर जताया शोक | Employee hanged in former CM bungalow Amit Jogi expressed grief by tweeting

पूर्व सीएम के बंगले में कर्मचारी ने लगाई फांसी, अमित जोगी ने ट्वीट कर जताया शोक

पूर्व सीएम के बंगले में कर्मचारी ने लगाई फांसी, अमित जोगी ने ट्वीट कर जताया शोक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : January 15, 2020/4:42 pm IST

बिलासपुर । आईजी दफ्तर के सामने स्थित मरवाही विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सरकारी आवास मरवाही सदन में वहां काम करने वाले एक कर्मचारी संतोष कौशिक उर्फ मनवा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- अब हर साल 12 से 14 जनवरी तक होगा युवा महोत्सव

पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। दरअसल ग्राम रमतला का रहने वाला संतोष कौशिक (30 वर्ष) पिछले चार सालों से मरवाही सदन में घरेलू काम कर रहा था और बुधवार दोपहर उसने बंगले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान बंगले में चार कर्मचारी मौजूद थे।  पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर मृतक संतोष कौशिक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें-  नाबालिग से गैंगरेप, बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम

वहीं घटना पर जेसीसीजे के प्रदेश प्रमुख अमित जोगी ने ट्वीट किया है। अमित जोगी ने लिखा कि – यह जानकर बहुत दुख हुआ कि हमारे स्टाफ़ के एक सदस्य श्री संतोष कौशिक को आज शाम मरवाही सदन बिलासपुर के पीछे रस्सी से लटका हुआ पाया गया। हमारा पूरा परिवार रायपुर में स्तब्ध है, इसलिए पुलिस से विशेष आग्रह है कि वो इस हृदयविदारक घटना की तह तक जाकर जाँच करे।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">जानकर बहुत दुख
हुआ कि हमारे स्टाफ़ के एक सदस्य श्री संतोष कौशिक को आज शाम मरवाही सदन
बिलासपुर के पीछे रस्सी से लटका हुआ पाया गया। हमारा पूरा परिवार रायपुर
में स्तब्ध है, इसलिए पुलिस से विशेष आग्रह है कि वो इस हृदयविदारक घटना की
तह तक जाकर जाँच करे।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति
दें।</p>&mdash; Amit Jogi (@amitjogi) <a
href="https://twitter.com/amitjogi/status/1217439901244747776?ref_src=twsrc%5Etfw">January
15, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>