धमतरी: जिले के कई हिस्सों में बुधवार को तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। तूफान के चलते कई जगहों के पोल गिर गए, जिसके बाद बिजली व्यस्था ठप हो गई। हालात को देखते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तूफान थमते ही मोर्चा संभाल लिया और 6 घण्टे के भीतर बिजली व्यवस्था बहाल की। भीषण गर्मी में लगभग 6 घण्टे बिजली बंद होने से लोग हलकान हो गए थे।
गौरतलब है कि बुधवार को आए आंधी-तूफान के चलते एक निर्माणाधीन मकान ढह गया। हादसे में 3 मजदूरों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। घायल का उपचार अस्पताल में जारी है। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के श्यामतराई गांव की बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
बता दें कि जिले के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई है। आंधी के चलते कृषि उपज मंडी में लगे शेड उड़ गए, जिससे पानी में किसानों के रखे हजारों बोरे धान भीग गए हैं। जबकि 10 से ज्यादा बिजली पोल और 12 से ज्यादा पेड़ उखड़ गए। इससे पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई थी।