JEE मेंस परीक्षा में प्रयास और एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी बधाई | Efforts in JEE Mains exam and excellent performance by the students of Eklavya School

JEE मेंस परीक्षा में प्रयास और एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी बधाई

JEE मेंस परीक्षा में प्रयास और एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी बधाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: September 12, 2020 4:02 pm IST

रायपुर: आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने आईआईटी, एनआईटी एवं केन्द्र सरकार से वित्त पोषित इंजीनियरिंग संस्थाओं में प्रवेश हेतु प्रतिष्ठित जेईई मेन्स परीक्षा के शुक्रवार को घोषित परिणामों में शानदान प्रदर्शन किया है। गत वर्ष सफलता का प्रतिशत 48.6 था, जो इस वर्ष बढ़कर 49.7 प्रतिशत हो गया है। मंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Read More: सीएम उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री अनिल देशमुख और शरद पवार को भी आया धमकी भरा फोन कॉल, जानिए

इस वर्ष जेईई मेन्स परीक्षा में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कुल 316 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 157 सफल हुए हैं। इनमें सर्वाधिक 67 विद्यार्थी प्रयास आवासीय बालक विद्यालय रायपुर के हैं। इसके अलावा प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय रायपुर की 25 छात्राएं, प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग के 29 छात्र, प्रयास अंबिकापुर के 14 छात्र, प्रयास जगदलपुर के 10 छात्र, प्रयास बिलासपुर के 8 छात्र और प्रयास कांकेर के 4 छात्र सफल हुए हैं।

Read More: राज्य में कई IPS अधिकारियों को मिली पदोन्नति, संजय पिल्ले, आरके विज, अशोक जुनेजा बनाए गए विशेष पुलिस महानिदेशक..देखिए सूची

इसी प्रकार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के कुल 117 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 53 छात्र सफल हुए हैं। इनमें जशपुर जिले के सन्ना से 8, दंतेवाड़ा-कटेकल्याण से 3, सूरजपुर के शिवप्रसाद नगर से 7, सरगुजा के मैनपाट से एक, रायगढ़ के छोटेमुड़पार से 2, जगदलपुर के करपावण्ड से 7, कबीरधाम के तरेगांव से 2, राजनांदगांव के पेण्ड्री से 7, कांकेर के अंतागढ़ सेे 4, कोरिया के पोड़िडीह से 5, कोरबा के छुरीकला सेे 4 और बीजापुर जिले के भैरमगढ़ से 3 विद्यार्थी सफल हुए है। अब ये छात्र 27 सितम्बर को होने वाली जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिलेगा। पिछले शैक्षणिक सत्र 2018-19 में परीक्षा में शामिल 112 विद्यार्थियों में से मात्र 29 विद्यार्थी ही सफल हुए थे। इस वर्ष की परीक्षा में विद्यार्थियों को गत वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी सफलता प्राप्त हुई है।

Read More: सीएम उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री अनिल देशमुख और शरद पवार को भी आया धमकी भरा फोन कॉल, जानिए

उल्लेखनीय है कि प्रयास आवासीय विद्यालयों के अब तक 52 विद्यार्थी आईआईटी/समकक्ष में, 173 विद्यार्थी एनआईटी/ट्रिपल आईटी/समकक्ष, 35 विद्यार्थी मेडिकल कालेजों में और 695 विद्यार्थी विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेशित हो चुके हैं। जो कि विभाग द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सार्थकता को सिद्ध करता है।

Read More: छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी को मिला ‘स्कॉच अवार्ड’, उत्कृष्ट हज व्यवस्थाओं के लिए मिला सम्मान

 
Flowers